Class 10th Social Science Geography Objective Answers Chapter 1

हेलो विधार्थियो कक्षा 10 वी के सभी छात्र एवं छात्र जो अगले वर्ष बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा देने वाले है उनके लिए learn Bseb के टीम के द्वारा पिछले कुछ वर्षो के एग्जाम के पैटर्न को देखते हुए वाश्तुनिष्ट प्र्श्न की उत्तर सहित निचे बताये गए है Bihar Board 10th Social Science Geography Objective Answers Chapter 1 भारत : संसाधन एवं उपयोग चैप्टर पहला का 30 प्रश्न तथा उसके उत्तर है  

प्रश्न 1.पर्यावरण संरक्षण हेतु पहला विश्व शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था।

(a) न्यूयॉर्क
(b) जेनेवा
(c) स्टॉकहोम
(d) बुडापेस्ट

उत्तर-(c) स्टॉकहोम

प्रश्न 2.‘भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था?


(a) 25
(b) 19.27
(c) 20
(d) 20.60

उत्तर-(b) 19.27

प्रश्न 3.किसने कहा था कि “हमारे पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ है, परंतु पेटी भरने के लिए नहीं।”

(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) लाल लाजपत राय
(c) महात्मा गाँधी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर-(c) महात्मा गाँधी

प्रश्न 4.निम्नांकित में कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?

(a) वन
(b) नदियाँ
(c) नगर
(d) खनिज

उत्तर-(c) नगर

प्रश्न 5.क्योटो सम्मेलन कब हुआ था।


(a) 1996
(b) 1997
(c) 1998
(d) 1999

 

उत्तर-(b) 1997

प्रश्न 6.लौह-अयस्क किस संसाधन वर्ग में शामिल है ?


(a) नवीकरणीय
(b) अजैव
(c) अनवीकरणीय
(d) मानवकृत

उत्तर-(c) अनवीकरणीय

प्रश्न 7.‘स्मॉल इज ब्यूटीफुल’ किनकी रचना है?


(a) ब्रुन्ड्ट लैंड
(b) आर. के. नारायण
(c) डी. सुब्बाराव
(d) शुमेसर

उत्तर-(d) शुमेसर

प्रश्न 8.ज्वारीय ऊर्जा किस प्रकार के संसाधन का उदाहरण है ?


(a) नवीकरणीय
(c) मानवकृत
(d) जैव |

उत्तर-(a) नवीकरणीय

प्रश्न 9.‘स्मॉल इज ब्यूटीफुल’ किनकी रचना है?


(a) ब्रुन्ड्ट लैंड
(b) आर. के. नारायण
(c) डी. सुब्बाराव
(d) शुमेसर

उत्तर-(d) शुमेसर

प्रश्न 10.किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?


(a) खनिज तेल
(b) सौर ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा
(d) जलीय ऊर्जा

उत्तर-(a) खनिज तेल

प्रश्न 11.सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?


(a) मानवकृत
(b) पुनः पूर्तियोग्य
(c) अजैव
(d) अचक्रीय

उत्तर-(b) पुनः पूर्तियोग्य

प्रश्न 12.संसाधन के रूप में किसी पदार्थ का अस्तित्व किसपर निर्भर करता है?

(a) मूल्य
(b) मात्रा
(c) उपयोगिता
(d) मूल्यांकन

उत्तर-(c) उपयोगिता

प्रश्न 13.पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है


(a) वनोन्मूलन
(b) गहन खेती
(c) अति-पशुचारण
(d) अधिक सिंचाई

उत्तर-(d) अधिक सिंचाई

प्रश्न 14.सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?


(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(d) उत्तराखंड

उत्तर-(d) उत्तराखंड

प्रश्न 15.काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?


(a) बलुई मिट्टी
(b) रेगुर
(c) लाल मिट्टी
(d) पर्वतीय मिट्टी

उत्तर-(b) रेगुर

प्रश्न 16.वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं


(a) उजला ग्रह
(b) नीला ग्रह
(c) लाल ग्रह
(d) हरा ग्रह

उत्तर-(b) नीला ग्रह

प्रश्न 17.राजस्थान में किस संसाधन की कमी है?


(a) सौर ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) जल ऊर्जा
(d) पशु ऊर्जा

उत्तर-(c) जल ऊर्जा

प्रश्न 18.बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ?


(a) 15
(b) 20
(c) 20
(d) 5

उत्तर-(c) 20

प्रश्न 19.भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?


(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

उत्तर-(c) मध्य प्रदेश

प्रश्न 20.“संसाधन होते नहीं बनते हैं।” किनका कथन है?


(a) महात्मा गाँधी
(b) जिम्मरमैन
(c) अन्ना हजारे
(d) मेघा पाटेकर

उत्तर-(b) जिम्मरमैन

प्रश्न 21.देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था ?


(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) पंडित नेहरू
(d) स्वामी विवेकानन्द

उत्तर-(c) पंडित नेहरू

प्रश्न 22.मरुस्थलीय मृदा किस राज्य में पाया जाता है ?


(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र

उत्तर-(b) राजस्थान

प्रश्न 23.किस कमीशन ने सतत् पोषणीय विकास की अवधारणा प्रस्तुत की?

(a) रटलेज कमीशन
(b) लैंडबर्ट कमीशन
(c) ब्रुन्टलैंड कमीशन
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(c) ब्रुन्टलैंड कमीशन

प्रश्न 24.IPCC (इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज) का मुख्यालय निम्नांकित में किस नगर में अवस्थित है?


(a) न्यूयॉर्क
(b) जेनेवा
(c) बुडापेस्ट
(d) लंढन

उत्तर-(b) जेनेवा

प्रश्न 25.कोयला किस प्रकार का संसाधन है?


(a) अनवीकरणीय
(b) नवीकरणीय
(c) जैव
(d) अजैव

उत्तर-(a) अनवीकरणीय

प्रश्न 26.सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है?


(a) मानवकृत
(b) पुन:पूर्ति योग्य
(c) अजैव
(d) अचक्रीय

उत्तर-(b) पुन:पूर्ति योग्य

प्रश्न 27.तट रेखा से कितने किमी क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाता है?
(a) 100 N.M.
(b) 200 N.M.
(c) 150 N.M.
(d) 250 N.M.

उत्तर-(b) 200 N.M.

प्रश्न 28.समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितने किमी क्षेत्र तक राष्ट्रीय सम्पदा निहित है?
(a) 10.2 किमी
(b) 15.5 किमी
(c) 12.2 किमी
(d) 19.2 किमी

उत्तर-(c) 12.2 किमी

प्रश्न 29.लौह-अयस्क किस प्रकार का संसाधन है? ।
(a) नवीकरण योग्य
(b) जैव
(c) प्रवाह
(d) अनवीकरण योग्य

उत्तर-(d) अनवीकरण योग्य

प्रश्न 30.ज्वारीय ऊर्जा निम्नलिखित में से किस प्रकार का संसाधन है?
(a) अजैव
(b) चक्रीय
(c) पुन:पूर्ति योग्य
(d) मानवकृत

उत्तर-(c) पुन:पूर्ति योग्य

Leave a Comment