BSEB 10th Social Science Economics Objective Answers Chapter 1

Bihar Board class 10th के सभी छात्र – छात्रा जो बिहार बोर्ड मेट्रिक की परीक्षा 2025 में देने वाले है और परीक्षा के तैयारी अच्छी करनी चाह रहे है तो ये अट्रिकल आप के लिए बहुत महत्तपूर्ण है निचे हम बिहार बोर्ड के हर चेप्टर के प्रमुख पूछेजाने वाले 30 प्रश्न की शृंखला ला रहे है 

Bihar Board class 10 Economics Chapter Name

  • Chapter 1 अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास
  • Chapter 2 राज्य एवं राष्ट्र की आय
  • Chapter 3 मुद्रा, बचत एवं साख
  • Chapter 4 हमारी वित्तीय संस्थाएँ
  • Chapter 5 रोजगार एवं सेवाएँ
  • Chapter 6 वैश्वीकरण
  • Chapter 7 उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण

क्या आप भी दसवीं की परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे है तो ये आर्टिकल आप के लिए बहुत जरुरी है  क्यूकी पिछले कुछ वर्ष से बिहार बोर्ड की सिलेबस चेंज हो गया है अगर आप बिहार बोर्ड की सिलेबस देखना चाहते है तो Bihar Board Class 10 syllabus 2024 पे क्लिक कर के देख सकते है  निचे BSEB 10th Social Science Economics Objective Answers Chapter 1 अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास के प्रमुख 30 क्वेश्चन उत्तर दिया गया है जिससे आप याद करे और अपनी तैयारी को अच्छी कर ले 

प्रश्न 1.बिहार के विकास में …… एक बहुत बड़ी बाधा है।

(a) सुखाड़
(b) बाढ़
(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :(b) बाढ़

प्रश्न 2.भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?


(a) 15 मार्च, 1950
(b) 15 सितम्बर, 1950
(c) 15 अक्टूबर, 1951
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(a) 15 मार्च, 1950

प्रश्न 3 .अँगरेजों ने भारत का …… किया।


(a) विकास
(b) शोषण
(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

प्रश्न 4.भारत की आर्थिक व्यवस्था है


(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं |

उत्तर-(c) मिश्रित

प्रश्न 5.निम्नांकित में कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है?
(a) इंडोनेशिया
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) अमेरिका

उत्तर :(d) अमेरिका

प्रश्न 6.किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर किसी व्यक्ति या निजी संस्था का अधिकार होता है?


(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर :(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

प्रश्न 7.बिहार में किसकी प्रधानता है?


(a) उद्योग
(b) पशुपालन
(c) खनिज
(d) कृषि

उत्तर :(d) कृषि

प्रश्न 8.बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है

(a) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
(b) कृषि पर अत्यधिक जनभार
(c) बाढ़ एवं सूखा का प्रकोप
(d) इनमें सभी

उत्तर :(d) इनमें सभी

प्रश्न 9.बिहार-झारखंड विभाजन के पश्चात कौन-सा उद्योग बिहार में रह गया है?


(a) लोहा-इस्पात उद्योग
(b) चीनी उद्योग
(c) कपड़ा उद्योग
(d) इनमें सभी

उत्तर :(b) चीनी उद्योग

प्रश्न 10 .बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है


(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) व्यापार
(d) इनमें सभी

उत्तर :(a) कृषि

प्रश्न 11.किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है?

(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर :(a) सेवा क्षेत्र

प्रश्न 12.भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई


(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 2005 में
(d) 2015 में

उत्तर :(d) 2015 में

प्रश्न 13.किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है ?

(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं |

उत्तर-(a) सेवा क्षेत्र

प्रश्न 14.एक अर्थव्यवस्था का सृजन होता है


(a) प्राकृतिक संसाधनों से
(b) भौतिक संसाधनों से
(c) मानवीय संसाधनों से
(d) इनमें सभी संसाधनों से

उत्तर-(d) इनमें सभी संसाधनों से

प्रश्न 15.अर्थव्यवस्थाओं के मुख्य प्रकार हैं


(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) अनेक

उत्तर-(b) तीन

प्रश्न 16.इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?


(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c) भारत

प्रश्न 17.एक समाजवादी अर्थव्यस्था में सर्वाधिक बल दिया जाता है

(a).आर्थिक स्वतंत्रता पर
(b) उत्पादन-कुशलता पर
(c) लोककल्याण पर .
(d) अधिकतम लाभ अर्जित करने पर

उत्तर-(c) लोककल्याण पर

प्रश्न 18.निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है ?
(a) निजी क्षेत्र .
(b) सार्वजनिक क्षेत्र
(c) ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं


उत्तर-(c) ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों

प्रश्न 19.स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य है


(a) तीव्र आर्थिक विकास
(b) उत्पादक रोजगार सृजन
(c) निर्धनता निवारण
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 20.आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपर्युक्त सूचकांक है
(a) राजकीय आय
(b) प्रतिव्यक्तिक आय
(b) प्रतिव्यक्तिक आय
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b) प्रतिव्यक्तिक आय

प्रश्न 21.निम्नांकित में कौन-सा देश में एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?


(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c) भारत

प्रश्न 22.“सम्पूर्ण क्रांति” का नारा किसने दिया था?


(a) बिनोवा भावे
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जगजीवन राम
(d) जयप्रकाश नारायण

उत्तर :(d) जयप्रकाश नारायण

प्रश्न 23.मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है?

(a) 100
(b) 150
(c) 200
(d) 50

उत्तर :(a) 100

प्रश्न 24.आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है

(a) जीविकोपार्जन
(b) मनोरंजन
(c) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर :(a) जीविकोपार्जन

प्रश्न 25.भारत की आर्थिक व्यवस्था है

(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें कोई नहा

उत्तर :(c) मिश्रित

प्रश्न 26.एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल दिया जाता है


(a) आर्थिक स्वतंत्रता पर
(b) उत्पादन-कुशलता पर
(c) अधिकतम लाभ पर
(d) लोककल्याण पर

उत्तर :(d) लोककल्याण पर

प्रश्न 27.सामान्यतः, किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है?


(a) प्रतिव्यक्ति आय
(b) साक्षरता दर
(c) स्वास्थ्य की स्थिति
(d) इनमें सभा

उत्तर :(d) इनमें सभा

प्रश्न 28.भारत के पड़ोसी देशों में किस देश की प्रतिव्यक्ति आय सबसे अधिक है?
(a) पाकिस्तान की
(b) बांग्लादेश की
(c) श्रीलंका की
(d) नेपाल की

उत्तर :(c) श्रीलंका की

प्रश्न 29.जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होती है उस देश को कहते हैं


(a) विकासशील देश
(b) विकसित देश
(c) अर्द्धविकसित देश
(d) अविकसित देश

उत्तर :(b) विकसित देश

प्रश्न 30.निम्नांकित में कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है ?


(a) इंडोनेशिया
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) अमेरिका

उत्तर-(d) अमेरिका

BSEB 10th Social Science Economics Objective Answers Chapter 1  Notes 

बिहार बोर्ड क्लास 10 की अर्थ शास्त्र चेप्टर 1 अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास  के प्रमुख्य मुख्य तथ्य कुछ इस प्रकार है 

  • भारतीय अर्थव्यवस्था की मूल जड़ें काफी गहरी हैं। आज़ादी से पहले भारत अंग्रेजों का गुलाम था। अंग्रेजों ने अपने शासन के दौरान भारत का भरपूर शोषण किया। इसलिए आज़ादी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को दुनिया के सामने पेश करना एक चुनौती थी।
  • भारतीय व्यवस्था – अंग्रेजों की “फूट डालो और राज करो”नीति के तौर पर उन्होंने भारत को अपना गुलाम बनाए रखा। ब्रिटिश शासन से पहले मुख्य रूप से कृषि प्रधान होने के बावजूद भारत की उद्योग, व्यापार, परिवहन और बुनियादी ढांचे की स्थिति अच्छी थी, लेकिन ब्रिटिश शासन के दौरान दमनकारी नीतियों के कारण भारत की स्थिति खस्ताहाल हो गई थी। प्रति व्यक्ति आय में ठहराव, कृषि पर बढ़ती निर्भरता, हस्तशिल्प उद्योगों में गिरावट के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट आई।
  • अर्थव्यवस्था – हमारी वे सभी गतिविधियाँ जिनसे हमें आय प्राप्त होती है, जो होता है उसे आर्थिक गतिविधियाँ कहते हैं।  अर्थव्यवस्था एक ऐसी व्यवस्था है जिसके अंतर्गत आर्थिक गतिविधियाँ एक ओर विभिन्न प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन करती हैं और दूसरी ओर लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं ताकि वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वस्तुओं और सेवाओं को खरीद सकें।

अतः अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से दो प्रकार के कार्य करती है।

 (i) लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना। (ii) रोजगार उपलब्ध कराना।

             अतः बिहार की अर्थव्यवस्था का अर्थ बिहार का समग्र विकास है |

1 thought on “BSEB 10th Social Science Economics Objective Answers Chapter 1”

Leave a Comment